Wednesday 28 November 2018

उपसर्ग (Prefix)

     उपसर्ग की परिभाषा : शब्दों के पूर्व में जुड़कर उनका अर्थ परिवर्तन कर देने वाले शब्दांशों को उपसर्ग कहते हैं ; जैसे - आचार = व्यवहार, सत् + आचार = सदाचार (अच्छा व्यवहार); दुर् + आचार = दुराचार (बुरा व्यवहार); ला + आचार = लाचार (विवश) |
     हिन्दी में अपने उपसर्गों के अतिरिक्त संस्कृत तथा उर्दू भाषा के अनेक उपसर्गों का प्रयोग होता है | यहाँ हम हिन्दी, संस्कृत तथा उर्दू भाषा के कुछ उपसर्गों के उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं. इनके आधार पर आप उपसर्ग लगाकर शब्द-रचना का अभ्यास कर सकते हैं -
हिन्दी के उपसर्ग


उपसर्ग
अर्थ
उदाहरण
कमी
असम्भव, अहित, अमर, अमृत, अवर
अध
आधा
अधपका, अधमरा, अधकचरा
अन
बिना, रहित
अनगिनत, अनचाहा, अनदेखा, अनबूझ
रहित
औघड़, औगुन, औरस, औतार
कु
बुरा
कुपात्र, कुलीन, कुलक्षण, कुचालक, कुसंग
दु
बुरा, दो
दुबला, दुकाल, दुरंगा, दुपहिया
नि
बिना, रहित
निढाल, निडर, निहित, निषेध
साथ, सहित
सपत्नी, सरस, सशंक
सु
अच्छा
सुशांत, सुशील, सुपाच्य, सुरेखा


संस्कृत के उपसर्ग

उपसर्ग
अर्थ
उदाहरण
अति
अधिक, ऊपर
अतिरंजित, अतिरेक, अतिशय, अतिरिक्त
अधि
ऊपर, श्रेष्ठ
अधिकार, अधिभार, अधिपति, अधिराज
अधः
नीचे
अधोगति, अधोमुख, अधःपतन, अधोगमन
अनु
पीछे
अनुसरण, अनुकरण, अनुरूप, अनुसार
अप
बुरा, हीन
अपकार, अपमान, अपकर्ष, अपशब्द
अभि
सामने, ओर
अभिषेक, अभिप्राय, अभिमान, अभिमुख
अव
हीन, नीचे
अवगत, अवज्ञा, अवनति, अवगुण
सीमा, तक
आजीवन, आमरण, आरेख, आसक्त
उत्
श्रेष्ठ, ऊपर
उत्पात, उत्प्रेरक, उत्कट, उत्कृष्ट
उप
निकट, गौण
उपसर्ग, उपदेश, उपमंत्री, उपवन
दुर्
बुरा, कठिन
दुर्दिन, दुर्देव, दुर्गति, दुर्गन्ध, दुरात्मा
दुस्
बुरा
दुस्साहस, दुष्कर्म, दुष्कृति, दुष्परिणाम
नि
रोकना
निरुद्ध, निषेध, निरोध, नियोजन
निर्
रहित, निषेध
निराकार, निरामिष, निर्लोभ, निर्मल
निस्
रहित, निषेध
निस्सार, निस्संतान, निस्संदेह, निस्तार
परा
पीछे, परे, उल्टा
पराजय, पराकाष्ठा, परावर्तन
परि
सब ओर, आस-पास
परिवेश, परिकल्पना, परिचय, परिपूर्ण
प्र
अधिक, श्रेष्ठ
प्रज्ज्वलित, प्रचलित, प्रबल, प्रकार
प्रति
हर एक, विपरीत
प्रतिकूल, प्रत्येक, प्रतिदिन, प्रतिरोध
पुनर्
दुबारा, फिर
पुनर्स्मरण, पुनर्गमन, पुरावृत्ति
वि
विशेष, भिन्न
विकार, विनाश, विज्ञान, विशेष
सम्
पूर्ण, साथ
समाचार, सम्पर्क, सम्बन्ध, सम्पत्ति
सु
अच्छा
सुरुचि, सुरक्षित, सुस्वाद, सुलेख


उर्दू के उपसर्ग


उपसर्ग
अर्थ
उदाहरण
कम
थोड़ा
कमसिन, कमजोर, कमअक्ल, कमउम्र
खुश
अच्छा
खुशकिस्मत, खुशबू, खुशनुमा, खुशमिजाज़
गैर
निषेध
गैरकानूनी, गैरहाज़िरी, गैरजिम्मेदार
ना
निषेध
नाखुश, नालायक, नाकाम, नाचीज़
साथ
बरोज, बदौलत, बनाम
बद
बुरा
बदजात, बदकार, बदनाम, बद्तमीज़
बा
अनुसार, सहित
बाअदब, बावर्दी, बाकायदा, बावफ़ा
बे
रहित
बेदाग, बेरंग, बेगैरत, बेकार, बेचैन
ला
रहित
लाचार, लाजवाब, लापरवाह, लाइलाज
सर
मुख्य
सरजमीं, सरताज, सरहद, सरदार
हम
साथ, समान
हमसाज, हमराज, हमदर्द, हमउम्र
हर
प्रति
हरदिन, हरपल, हरएक, हरदिल